जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बेस अस्पताल में गोल्डन कार्ड धारकों के लिए ओपीडी की पर्ची नि:शुल्क करने की मांग की है।
मंगलवार को पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पेशनर्स को राजकीय बेस चिकित्सालय में ओपीडी की पर्ची कटवानी पड़ती है। जिससे उन्हें पर्ची बनवाने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है। कहा कि पेशनरों के लिए 80 वर्ष की अवस्था पूरी करने पर पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्राविधान है, कहा कि इस प्राविधान की जगह 65, 70 व 75 वर्ष पर पांच-पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए। कहा कि पेंशनरों की पेंशन में एक समान कटौती के अतिरिक्त नियमित कटौती के बाद भी चिकित्सालयों को भुगतान नहीं किया जाता है, जिसके कारण उनका उपचार भी बंद कर दिया जाता है। कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था उनके जीवन से खिलवाड़ करना जैसा है। इस मौके पर जयवीर सिंह रावत, चंद्रप्रकाश नैथानी, श्याम प्रसाद कोटनाला, मदन मोहन कोठारी, चित्रमणि देवलियाल मौजूद रहे।