रुद्रपुर(। उप जिला चिकित्सालय के औषधि काउंटर पर दवा वितरण कर रहे फार्मसिस्टों से मरीज की झड़प हो गयी। आरोप है कि बाईपास कॉलोनी निवासी युवक ने दो महिला फार्मसिस्ट से अभद्रता की। गुस्साए डॉक्टरों ने ओपीडी ठप कर दी। जिससे मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12.15 बजे चिकित्सालय के औषधि काउंटर पर बाईपास कॉलोनी निवासी युवक ने दो प्रशिक्षु फार्मासिस्ट के साथ अभद्रता एवं गाली-गलौज की। देख लेने की धमकी दी। आरोप है कि औषधि काउंटर पर काफी देर तक हंगामा किया गया। इससे औषधि काउंटर पर कार्य बाधित हो गया। चिकित्सालय की ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं बाधित की गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।