लोहाघाट में ओपन एयर जिम का शुभारंभ हुआ
चम्पावत। नगर पालिका की ओर से बनाई गई ओपन एयर जिम का रविवार को शुभारंभ हो गया है। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जिम का वर्चुअल लोकार्पण किया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मेंाषेश्ववर वार्ड में रैन बसेरे में दो लाख रुपये की लागत से बने ओपन एयर जिम का शहरी विकास मंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया। पालिका अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि जिम सुबह शाम आम लोगों के लिए खुला रहेगा। उन्होंने बताया जल्द ही नगर के सभी वार्डों में सर्वेक्षण कर ओपन एयर जिम के लिए जमीन की तलाश की जाएगी। जमीन मिलने पर अन्य वार्डों में भी ओपन जिम खोले जाएंगे। कार्यक्रम में जीवन सिंह मेहता, किरन पुनेठा, भीम दत्त बगौली, रेनू गड़कोटी, सतीश पांडेय, कमला पुनेठा, डीडी पांडेय, प्रमोद गहतोड़ी, जीवन गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी, हितेश मुरारी, केदार सिंह बोहरा, अमित जुकरिया, ईश्वरी साह, जीवन राय, सतीश खर्कवाल, संजय फत्र्याल, मुकेश जोशी, राजू गड़कोटी आदि मौजूद रहे।