घनसाली के कपोलगांव में खुला कम्पयूटर सेंटर
जयन्त प्रतिनिधि।
नई टिहरी। सेवा टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से पर्यावरण एवं जन विकास समिति कोटी मगरौं की ओर से भिलंगना के कपोलगांव थालाधार में कम्प्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने सेवा टीएचडीसी का आभार जताते हुए क्षेत्र में एक सिलाई सेंटर व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने का भी अनुरोध किया। घनसाली के कपोलगांव थालाधार में संचालित कम्पयूटर सेंटर का शुभारंभ टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद वर्मा व नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम में पर्यावरण एवं जन विकास समिति अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि भिलंगना क्षेत्र से सबसे कम पलायन हुआ है। और आज भी यहां के कई परिवार कृषि कार्य कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। उन्होने सेवा टीएचडीसी से क्षेत्र में एक सिलाई सेंटर व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने का भी अनुरोध किया। इस मौके पर नरेश रतूड़ी, धीरेंद्र नेगी, ललिता देवी, ऊषा देवी, सुमित्रा देवी, धर्मा देवी, पुष्पा देवी, रोशनी देवी, राजी देवी, रजना देवी, सोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, शिवदयाल आदि मौजूद रहे।