पिथौरागढ़। खेल विभाग की ओर से जिले के दो स्थानों पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ओपन जिम की स्थापना की जाएगी। खेल निदेशालय के निर्देश पर विभाग की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर और लोहाघाट के छमनियां में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से सभी जिलों में विभागीय स्टेडियम, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल और प्रशिक्षण शिविर संचालन स्थल पर ओपन जिम स्थापित किए जाने के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जिसके अनुपालन में विभाग की ओर से चम्पावत जिले में दो स्थानों पर ओपन जिम प्रस्तावित किए गए हैं। जिनमें स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर और स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनियां लोहाघाट में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इन ओपन जिम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। दोनों स्थानों पर ओपन जिम बनाने के प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। ओपन जिम की स्थापना से नियमित खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।