रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर 16 सितंबर को ओपन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी आयु वर्गों के लोग शामिल रहेंगे।
मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक बिष्ट ने बैठक का आयोजन कर तैयारी की समीक्षा की। जिलाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि मैराथन के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों, फिटनेस एकेडमी में संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इस मैराथन में खटीमा के आसपास क्षेत्र के प्रतिभागी भी भाग ले सकेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया की 16 सितंबर को सुबह सात बजे से केआईटीएम डिग्री कलेज से दौड़ शुरू कर दी जाएगी। प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में विजेता प्रथम, द्वितीय तृतीय को 5100़ 3100, 2100 और छात्रा वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार 5100, 3100, 2100 रुपये रहेगा। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यहां चकरपुर मंडल अध्यक्ष राबिन चंद ,खटीमा अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, बंडिया अध्यक्ष राहुल पटेल, झनकट अध्यक्ष गौरव नेगी मौजूद रहे।