मजिरकांडा ग्राम पंचायत की खुली बैठक
पिथौरागढ़(आरएनएस)। मजिरकांडा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान किरन भट्ट की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित की गयी बैठक का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज धामी ने किया बैठक में पंचायत अधिकार धामी ने पूर्व बैठकों प्रस्तावित प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए आय ब्यय का ब्यौरा ग्रामीणों के सम्मुख रखा झूलाघाट निवासी नूर जहा ने राशन कार्ड अनलाइन में आ रही परेशानियों को लेकर कहा की राशन कार्ड नाम जोड़ने को दिए साल भर होने को लेकिन अभी तक नाम नही जोड़ा गया है जिसके चलते आयुष्मान कार्ड बनाना भी मुश्किल हो रहा है ग्राम प्रधान किरन भट्ट ने ग्रामीणों से मनरेगा व् पंचायत कार्यों से जुड़कर स्वरोजगार से आत्म निर्भर बनने के लिए पंचायत का सहयोग लेने की बात की ताकि ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके व् पलायन को रोकने में पंचायत की योजनाएं कारगर हो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज धामी ने ग्राम सभा सदस्यों को 15वे वित्त को जानकारी साँझा करते हुए कहा की 15 वे वित्त में ग्रामीण स्वच्छता को लेकर बेहतर कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा खुली बैठक में जन्म मृत्यु,मनरेगा,शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की गयी बैठक में आंगनबाड़ी,स्वास् विभाग शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया ।