प्रदेश के सभी अस्पतालों में खुलें पीएम जन औषधि केंद्र
स्व.सरोजनी देवी विकास समिति ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्व.सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने सरकार से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलवाने की मांग की है। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए सरकार को इसपर गंभीरता से कार्य करना चाहिए। लगातार बढ़ रहे दवाओं के दामों से सबसे अधिक परेशानी गरीब व असहाय परिवारों को होती है।
सोमवार को समिति ने समस्या के संबंध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान में दवाओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में गरीब व असहाय परिवार के लोगों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। बाजार में हर रोज दवाओं के बढ़े हुए दाम आ रहे हैं। कहा कि गरीब व मुफ्त इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं उपलब्ध हो इसके लिए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोला जाना चाहिए। इस मौके पर गजेंद्र सिंह रावत, गंभीर सिंह, चंद्र सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।