एसडीएम के निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल
अस्पताल से गायब मिले 20 कर्मचारी, स्कूल में बच्चे नहीं दे पाए सवालों का जवाब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल कर रह गई। एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल का निरीक्षण किया तो 29 में से 20 कर्मचारी गायब मिले। साथ ही अस्पताल में भ्रमण, निरीक्षण पंजिका भी नहीं बनाई गई। अस्पताल में गंदगी व धूल पाई गई। एसडीएम ने संबंधित अफसरों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा।
एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने पैडलस्यूं-4 के भाकलचैक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्कूल व राजकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि स्कूल में छात्रों के पठन-पाठन स्तर की जानकारी लेने के लिए उनसे प्रश्न भी पूछे गए। कक्षा-6 के छात्र सामाजिक विज्ञान भूगोल के पढ़ाए गए प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने शिक्षकों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने भाकलचैक में आयोजित जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भ्रमण, चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन पालसैण सोलर पम्पिंग परियोजना को विद्युत परियोजना में परिवर्तित करने, लोनिवि की सड़क घोड़ीखाल-भीमली-रैदुल को पक्का करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गोवर्धन लाल पुत्र दीपू लाल के नाम से आवंटित आवास को उनकी मृत्यु के पश्चात उनके वारिसों के नाम ट्रांसफर करने, गोवर्धन लाल पुत्र दीपू लाल के नाम दर्ज भूमि को उनकी मृत्यु के पश्चात उनके वारिसों के नाम अंकित करने की शिकायत बताई।