छह दिन बाद खुली सड़क, खतरा बरकरार
चमोली। विकासखंड के 12 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली नैनीसैंण सड़क शुक्रवार को यातायात के लिए सुचारु कर दी गई हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों का कहना है सड़क पर यातायात खतरनाक है। पूर्व प्रधान खिलदेव रावत ने बताया कि मवाड़ी गदेदे में काजवे के नीचे खोखला हो चुका है। यहां केवल काजवे का लेंटर बचा है। ऐसे में वाहन चालक सवारी उतारकर यहां आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन यदि जल्द यहां ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द यहां ट्रीटमेंट की मांग की है।