बिना सरकारी मदद के आपदा से 31 बंद मोटर मार्ग खोले
नैनीताल। रामगढ़ के पूर्व ब्लक प्रमुख व वर्तमान जिपं सदस्य लाखन नेगी ने भीमताल, धारी व रामगढ़ ब्लकों की दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त व बंद 31 मोटर मार्गों को बिना सरकारी मदद से अपने संसाधनों से खोला। उन्होंने बताया कि वह 18 व 19 अक्तूबर को आई आपदा के बाद राहत कार्य में जुट गये थे। साथ ही बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं। भीमताल, रामगढ़ व धारी ब्लक के अन्तर्गत गांवों को जोड़ने वाली 31 सड़कों को बिना सरकारी मदद के अपने संसाधनों से खोला गया। इधर उन्होंने ब्लक रामगढ़ के बसगांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।