सुमाड़ी में 21 दिवसीय धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। उद्योग विभाग के सहयोग से शिखर अरविंद समिति रुद्रप्रयाग द्वारा जखोली ब्लॉक के सुमाड़ी में 21 दिवसीय धूप अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वालम्बन की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला पंचायत सुमाड़ी की सदस्य ज्योति ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीण महिला समूह से विभाग द्वारा चलाए जा रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम में सहभागिता करने का आह्वान किया। कहा कि ग्रामीण परिवेश में महिलाएं समूह स्थानीय स्तर पर धूप अगरबत्ती निर्माण कर अपनी आय में इजाफा कर सकती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बहुमूल्य जड़ी और सुगंधित वनस्पतियों के उद्योग से इस दिशा में अलग पहचान बनाई जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उमेद सिंह रावत ने विभागीय पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण आर्थिकी एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया। शिखर अरविंद समिति रुद्रप्रयाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के समाज विज्ञानी श्यामलाल सुन्दरियाल ने कहा कि उत्तराखंड के ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र ग्रामीण परिवेश से धूप अगरबत्ती के निर्माण से स्थानीय महिला समूह अपनी आर्थिकी स्थिति मजबूत कर सकती है। सुगंधित जड़ी बूटियां और पर्यावरण को शुद्ध करने वाली प्राकृतिक वनस्पतियों के उपयोग से ग्रामीण महिला समूह इस उद्योग में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकती है। संस्था के विशेषज्ञ अनिल भट्ट ने ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के साथ ही धूप अगरबत्ती निर्माण पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष डा. हेमा पुष्पवाण, परियोजना प्रबंधक हेल्पेड इंडिया पंकज राठौर के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव विनोद कप्रवाण ने किया।