बाघाट पुल पर भारी वाहनों का संचालन बंद, लोग अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मार्ग पर बाघाट पुल को भारी वाहनों के लिए बंद करने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग न होने की वजह से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिस कारण लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों से शासन-प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।
सितंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। लगभग साढ़े तीन महीने से पुल पर भारी वाहन नहीं चल रहे हैं। जिससे अब ऐसे वाहन भेंटी-बौंसाल होकर गुजर रहे है। इससे करीब 50 से लेकर 60 किलोमीटर का अतिरिक्त भाड़ा चुकाने के बाद लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे है। पुल के बंद होने के कारण घंडियाल, व्यासघाट, बहेड़ाखाल, कांसखेत, कल्जीखाल क्षेत्र के कई गांवों के लोग परेशानी उठा रहे है। हालांकि पुल अब करीब चालीस साल पुराना भी हो चुका है। लोनिवि अफसरों का कहना है कि अब पुल भारी वाहनों की क्षमता को सहने लायक नहीं रहा। लिहाजा इसे बंद करना पड़ा, हल्के वाहन पहले की भांति संचालित हो रहे हैं। वहीं लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश नौटियाल ने बताया कि पुल भारी वाहनों से हिल रहा था। 1979 में बने इस पुल को ठीक किया जा रहा है। इसके लिए इस्टीमेट बना दिया गया है। तब तक भारी वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। ईई के मुताबिक अभी तक नदी में पानी अधिक था, लिहाजा पुल के पास से ही वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बन सका। अब पानी कम हो गया है जल्द ही वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाएगा।