महिला नशा मुक्ति केंद्र का संचालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिडकुल के कम्युनिटी सेंटर में महिला नशा मुक्ति केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया।
केंद्र का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसडी वर्मन ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय भाबर व इंटर कालेज हल्दूखाता के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों व युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को जड़ से दूर करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। कहा कि महिला नशा मुक्ति केंद्र का संचालन सिडकुल में अभी अस्थाई रूप से किया गया है। महिला नशा मुक्ति केंद्र का विधिवत एवं स्थाई रूप से संचालन हेतु सिम्मलचौड़ में भवन निर्माण कार्य चल रहा है।