1 सितम्बर से चलेगा ऑपरेशन स्माइल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज की है। अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश कर उनको उनके परिजनों के सुर्पद किया जाएगा। इस
सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा संबधित विभागों के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाने को लेकर आयोजित बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने कहा कि यह अभियान 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान में गुमशुदा बच्चों के
साथ ही गुमशुदा पुरुषों व महिलाओं की भी तलाश की जाएगी। अभियान के दौरान शेल्टर होम्स, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, संप्रेक्षण गृह, विशेष गृह, ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थान, आश्रम,
धर्मशाला आदि में विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फील्ड में गयी टीमों को कार्यालय स्तर से जिले में गठित एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से तकनीकी सहयोग एवं अभियोजन अधिकारी के स्तर से
विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम के किशोर कुमार, चाइल्ड वेलफेयर साक्षी, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के शालिनी सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य विमल ध्यानी, राकेश
चंद्रा, दीपक रावत, वसुंधरा नेगी, मन्दा, रविंद्र भंडारी, यजेंद्र सिंह रावत आदि शामिल रहे।