परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध किया
चम्पावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध किया है। कर्मचारियों ने र्केप कार्यालय के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में कर्मचारियों ने टनकपुर सीएम र्केप कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा कि मुख्यालय के आदेशानुसार राज्य के पर्वतीय मार्गों पर निजी वाहन स्वामियों को डीजल बसों के अनुबंध के लिए निविदा जारी की जा रही है। साथ ही विभागीय अधित मार्गों पर पूर्ण रूप से प्राइवेट बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा मुख्यालय ने निगम में अनिवार्य सेवानिवृति के बाद रिक्त होने वाले पदों पर उपनल, पीआरडी से जवानों की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं। इसके अलावा मृतक आश्रितों को निगम में नियुक्ति दिए जाने संबंधी आदि मांग की गई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि निगम को निजीकरण की ओर ले जाया जा रहा है। यहां विनोद नौटियाल, रेवाधर चौड़ाकोटी, पंकज, नानू राम, दिनेश भट्ट, भरत पाठक, भूपाल सिंह, कमलेश शर्मा, संदीप खर्कवाल, गंगा राम आदि रहे।