बयान का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : किसान नेता पातीराम ध्यानी ने कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित किए जाने के बयान का विरोध किया। कहा कि किसी भी कीमत पर कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित करना किसानों के साथ साजिश है। कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में अभी भी कई किसान कृषि भूमि से ही अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी से कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।