आभूषणों पर हालमार्क की अनिवार्यता का विरोध
जयनत प्रतिनिधि
श्रीनगर। ज्वैलर्स एसोसिएशन ने आभूषणों पर हालमार्क की अनिवार्यता लागू करने और एमयूआईडी नंबर अंकित करने के सरकार के आदेश का विरोध किया है।
कहा कि प्रदेश में एक मात्र हालमार्क का केंद्र होने से व्यवसायियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व सांसद को भेजे ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि पूरे प्रदेश में हालमार्क का एक मात्र केंद्र देहरादून में है। कोरोना काल के चलते केंद्र तक पहुंचना हर किसी ज्वैलर्स के लिए आसान नहीं है। इसके लिए कई ज्वैलर्स को करीब ५०० किमी का सफर तय करना पड़ रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर हर जिले में हालमार्क सेंटर खोले जाने की मांग की है। साथ ही सेंटर न खोले जाने तक आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन भेजने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष धन सिंह लिंगवाल, महासचिव राजीव वर्मा, व्यापार सभाध्यक्ष दिनेश असवाल, मयंक अग्रवाल आदि शामिल थे।