फरसौली में कूड़ाघर बनाने का विरोध शुरू

Spread the love

नैनीताल। भीमताल भवाली रोड स्थित फरसौली में पालिका की ओर से बनाए जा रहे कूड़ाघर का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा को पत्र लिखकर बताया कि विद्यालय के लिए स्व़ माधवी देवी ने जो भूमि दान दी है उसका प्रयोग कूड़ाघर बनाने को किया जा रहा है। जबकि उसके आसपास आवासीय भवन, गंगनाथ मंदिर, रोडवेज कार्यशाला है। कूड़ाघर बनाने से हवा पानी दूषित होंगे। जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहेगा। उन्होंने किसी भी हालत में कूड़ाघर नहीं बनने की चेतावनी दी। उन्होंने कूड़ाघर योजना को स्थगित करने की मांग की है। प्रधान विनोद आर्य ने बताया कि कूड़ाघर किसी हाल में नहीं बनने दिया जाएगा। स्थानीय भैरव दत्त लोशाली, संजय भगत ने कहा कि पूर्वजों ने विद्यालय बनाने को भूमि दान दी थी। अब कूड़ाघर बनाया जा रहा है। कूड़ाघर बनाने को पालिका ने ग्रामीणों की सहमति तक नहीं ली। विरोध करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल बिष्ट, चंद्र शेखर लोशाली, लाल सिंह चौहान, संजय भगत, भैरव दत्त लोशाली, लाल सिंह चौहान, पान सिंह, मनोज कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *