इटावा में श्री केदारनाथ मंदिर बनाने का विरोध

Spread the love

देहरादून। ब्राह्मण समाज महासंघ और उत्तराखंड विद्वत सभा ने उत्तर प्रदेश के इटावा में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर की तरह ही हूबहू मंदिर बनाए जाने का विरोध किया है। इसे लेकर महासंघ ने देहरादून कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि मंदिर निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। महासंघ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ऐलान किया था और कैबिनेट में भी यह पारित हुआ है कि उत्तराखंड के केदारनाथ समेत चारों धाम के नाम पर देश में ट्रस्ट या मंदिर बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ धाम के शिलान्यास पर उठे विवाद के बाद लिया गया था। इसमें साफ है कि इन मंदिरों से मिलता जुलता नाम रखने पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। प्रतिनिधमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के सम्मुख अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि यह भी सामने आया है कि मंदिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सहयोग से बनाया जा रहा है। महांस्ध ने कहा कि वह इस मामले में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी मुलाकात करेंगे। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड विद्वत सभा के महासंघ के संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा, शशि शर्मा, थानेश्वर उपाध्याय, अध्यक्ष पंडित रामप्रसाद गौतम, महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा, उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, विधि सचिव सिद्धनाथ उपाध्याय, रामप्रसाद उपाध्याय, उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र प्रसाद ममगाईं, उमाशंकर शर्मा, संगठन मंत्री अवनीश कांत शर्मा, मोहित कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *