चमोली : ग्राम पंचायत नाकोट के ग्रामीणों ने उत्तराखंड विद्युत पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से बिना अनुमति के उनके खेतों से बिजली की हाईटेंशन लाइन ले जाने और पोल लगाने पर आपत्ति जताई। कांति प्रसाद डिमरी और अनिल डिमरी ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कार्यदायी संस्था की ओर से किए जा रहे कार्य को रुकवाने की मांग की। वहीं एसडीएम एसएस रागंड़ ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के ग्रामीणों के खेतों में हाईटेंशन लाइन लगाने के मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)