घनसाली में गोशाला निर्माण का विरोध
नई टिहरी : घनसाली की नगर पंचायत चमियाला के वार्ड-6 के श्रीकोट में नगर पंचायत की ओर से गोशाला निर्माण का वार्ड के लोगों ने विरोध जताया है। लोगों ने मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा कि यह गांव के लोगों का एकमात्र सार्वजनिक स्थान है, जहां पर विभिन्न बैठकें व धार्मिक अनुष्ठान की गतिविधियां संचालित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त गांव में कोई अन्य स्थान उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि के पास पशुओं के नहलाने के लिए चहल भी है तथा पीपल का भी पेड़ है। जिसके नीचे ग्रामीण पूजा-पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करते है। इस संबंध में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक व वार्ड के लोगों ने 27 अप्रैल व 9 नवम्बर 2023 को आपत्ति उपजिलाधिकारी को भेजी, लेकिन नगर पंचायत के ईओ ने जबरन उक्त स्थान पर गोशाला निर्माण की टेंडर की विज्ञप्ति जारी किया है। जिसका वार्ड के समस्त नागरिक विरोध कर धरना प्रदर्शन के लिए वाद्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में हुकम सिंह रावत, भगवान सिंह, रमेश रावत, पूरण सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, दर्शन सिंह राणा, राजेश नेगी, गब्बर सिंह महर, वीरेंद्र राणा, मदन सिंह रावत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)