चमोली : नारायणबगड़ ब्लॉक में इन दिनों नारायणबगड़-भगोती-मौणा मोटरमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। वन विभाग कार्यालय के समीप पीएमजीएसआई की ओर से कलमट का निर्माण किया जा रहा है। कलमट के सीधा नीचे आवासीय बस्ती है। जिसका की कौब गली के ग्रामीणों ने विरोध किया है। पहले यह मोटरमार्ग लोक निर्माण विभाग थराली के पास था। इसी जगह पर सात से अधिक बार सड़क टूटने से कौब गली निवासियों के घरों में पानी और मलबा घुस गया था। ग्रामीण सोबन सिंह, रक्षित सती, रजनी देवी, उषा देवी, पंकज नेगी, मोहित रतूड़ी ने बताया कि पीएमजीएसवाई की ओर से ठीक आवासीय बस्ती के ऊपर कलमट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे भारी बारिश में कौब गली में आवासीय बस्तियों को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। (एजेंसी)