हॉट मिक्स प्लांट का विरोध तेज
उत्तरकाशी : हिटाणु में हॉट मिक्स प्लांट लगाने का विरोध तेज हो गया है। ग्रामीणों ने इससे होने वाले प्रदूषण और नुकसान को देखते हुए प्लांट का विरोध जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके लिए नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। आरोप है कि प्लांट को स्थापित करने के लिए यहां पहले वन विभाग की भूमि और निकट की सिविल भूमि को खोद डाला है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शासन की ओर से हिटाणू के पास हॉल मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर की अनुमति दी गई है। इसकी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित होने के बाद ग्रामीणों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि हॉट मिक्स प्लांट यहां स्थापित न किया जाए। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया है। गांव के नवनीत उनियाल, सुशील, भूषण उनियाल, राजेंद्र भट्ट, वासुदेव आदि का कहना है कि ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसहमति से प्लांट न लगाने के लिए आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। (एजेंसी)