कूड़ा निस्तारण शुल्क बढ़ाने का किया विरोध

Spread the love

नई टिहरी : केमसारी टीन शेड निवासियों ने नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने मुलाकात कर कूड़ा निस्तारण शुल्क प्रति परिवार 20 से बढ़ाकर 50 रूपये किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे यथावत 20 रूपये रखने की मांग की है। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद के नेतृत्व में टीन शेड निवासियों ने पालिकाध्यक्ष मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सरकार ने गरीब बस्तियों के लिए कूड़ा निस्तारण शुल्क 20 रूपये नियत किया है। लेकिन पालिका ने यह शुल्क बढ़ाकर 50 रूपये कर दिया है। जिसे गरीब परिवार वहन करने में असमर्थ हैं। जिसे लेकर टीनशेड निवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पालिकाध्यक्ष से कूड़ा निस्तारण शुल्क 20 रूपये करने की मांग की है। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने टीन शेड वासियों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में असगर अली, जयेंद्र पंवार, सुरेंद्र खत्री, सुरेंद्र धई, मोहम्मद यामीन, अब्दुल जफर, मनोज भटनागर, प्रकाश, सतीश, मोहसीन, एहसान, फैमिदा, रेखा, सुनीता, गुड्डी देवी, अब्दुल अतीक आदि शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *