जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराचंल फारेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने एकीकृत पेंशन योजना का विरोध किया है। इस दौरान कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के आह्वान पर उत्तराचंल फारेस्ट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने विरोध जताया। कहा कि इस योजना के लागू होने पर कर्मचारियों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर जोशी ने कहा कि कर्मचारी विगत कई सालों से अंशदाई पेंशन योजना का विरोध करती आ रही है, जिसके विकल्प के रूप में अब सरकार यूनीफाइड पेंशन योजना लाई है। जोकि कर्मचारियों के हित में नहीं है। कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगें। इस मौके पर दीपक रावत, नागेंद्र थपलियाल, मुन्नी रावत, रागिनी रावत, अशोक घिल्डियाल, राजीव मलासी, रंजन कुमार आदि मौजूद रहे।