राष्ट्रपति पुरस्कार गांव रणकोट में डंपिंग जोन बनाने का विरोध
पिथौरागढ़। नगर पंचायत द्वारा ग्राम रणकोट के तोक काकड़कटवा में कूड़ा निस्तारण स्थल बनाए जाने के कार्य को रोके जाने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार निर्मल गांव रणकोट की प्रधान संगीता देवी ने गंगोलीहाट के संयुक्त मजिस्ट्रेट को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पंचायत गंगोलीहाट द्वारा ग्राम रणकोट के तोक काकड़कटया में कूड़ा देंके जाने की कार्यवाही किए जाने की बात कही है। जिस स्थान पर कूड़ा देंके जाने की तैयारी नगर पंचायत कर रही है उसके आसपास ग्रामीणों के आवासीय भवन है और गांव के लिए जाने वाला पानी का स्रोत है जिससे भविष्य में ग्रामीणों को गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना व भविष्य में गांव में महामारी फैलने की पूर्ण संभावना बताई गई है तो वहीं प्रधान ने जल स्रोत नष्ट होने की बात भी पत्र में कही है । वही प्रधान ने पत्र में लिखा है कि ग्राम रणकोट पूर्ण रूप से अनुसूचित बाहुल्य गांव है और पूर्व में इस गांव को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कर निर्मल गांव घोषित किया गया है। इधर पत्र में ग्राम प्रधान संगीता देवी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया है उक्त स्थान पर से कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही को तुरंत रोका जाए । पत्र में प्रधान संगीता देवी के हस्ताक्षर है ।