दुगड्डा नगर पालिका के विस्तारीकरण का विरोध
नागरिक विचार मंच ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगरपालिका दुगड्डा के विस्तारीकरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पक्ष में ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच भी खड़ा हो गया है। मंच के प्रतिनिधियों ने नगरपालिका के विस्तारीकरण का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।
गुरुवार को मंच के सदस्य तहसील में एकत्रित हुए। तत्पश्चात उन्होंने अध्यक्ष प्रवेश नवानी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीणों का मानना है कि यदि उनके गांवों को नगरपालिका दुगड्डा में शामिल किया जाता है तो उनके कई अधिकार समाप्त होने का भय है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण नगर निगम कोटद्वार है। जहां नगर निगम में जबरन शामिल किए गए गांव बदहाली की स्थिति में पहुंच गए हैं। कहा कि नगर निगम में शामिल होने के बाद सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए बनी लाभकारी योजनाओं से वे वंचित हो जायेंगे, इसलिए निगम के विस्तारीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सचिव प्रभाकर ध्यानी, महासचिव जे पी ध्यानी, कोषाध्यक्ष डा. रमेश चंद्र नैथानी, संरक्षक प्रकाश कोठारी और शिवप्रकाश कुकरेती आदि थे।