चार धाम यात्रा पंजीकरण के नए नियम का विरोध

Spread the love

देहरादून। चार धाम यात्रा पंजीकरण के नए नियम का होटल एसोसिएशन, तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने यातायात निदेशालय के यात्रा में आने वाले वाहनों के पंजीकरण के दौरान डेस्टिनेशन के रूप में होटल की बुकिंग अनिवार्य रूप से दिखाने का विरोध किया। तत्काल इस नए नियम को वापस लेने को दबाव बनाया। महासचिव बृजेश सती ने कहा कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ ही डेस्टिनेशन बताने को कहा जा रहा है। इसे लेकर चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों में खासी नाराजगी है। चार धाम होटल एसोसिएशन, तीर्थ पुरोहितो के साथ ही व्यापार सभा से जुड़े अन्य लोग भी आदेश से नाराज हैं। कहा कि सरकार ने यदि इस तरह के आदेश को वापस न लिया तो सड़कों पर उतर विरोध जताया जाएगा। अगले सप्ताह देहरादून में होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।
कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही डेस्टिनेशन से संबंधित एक प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की है। चार धाम यात्रा को लेकर इस तरह के नए नए प्रयोग बंद किए जाएं। रजिस्ट्रेशन के नाम पर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। अब रजिस्ट्रेशन के साथ ही डेस्टिनेशन बताने का भी नया नियम जोड़ दिया है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि ऐसे फैसलों से व्यापारी और होटल उद्योग से जुड़े हुए लोग चिंतित हैं। निर्णय वापस न होने पर आंदोलन तय है।
यमुनोत्री घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभन सिंह राणा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ तीर्थ पुरोहित, होटल एसोसिएशन और व्यापार सभा से जुड़े हुए लोग महासभा में आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। केदार घाटी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम दत्त गोस्वामी और चार धाम व्यापार सभा के अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी ने कहा कि ऐसे फैसलों से कारोबार प्रभावित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *