जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड से संबद्ध विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने कहा कि कई बार वाहन भत्ता 1200 रुपये प्रतिमाह में बढ़ोत्तरी करने और एनपीएस के बजाय पंजाब व राजस्थान की तर्ज पर उन्हें ओपीएस का लाभ दिया जाए।
विकासखंड सभागार कोट में आयोजित बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने, दस वर्ष से अधिक सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को पदोन्नति में शीथिलीकरण का लाभ देने समेत 18 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर चर्चा की। कर्मचारियों ने सरकार से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग उठाई। पंचायतीराज संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी पिछले लंबे समय से मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं। इस मौके पर विजय कपरुवाण, प्रमोद सेमवाल, धन सिंह नेगी, अश्विनी रतूड़ी, विकास थपलियाल आदि मौजूद रहे।