दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना
नईदिल्ली, दिल्ली में बारिश का क्रम शुरू हो गया है। यहां अलग-अलग इलाकों में अगले 7 दिन तक लगातार रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई गई है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में 2-3 जून को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।बारिश के बाद से राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है।दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में हुई 228.1 मिलीमीटर बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। बारिश 27 जून को सुबह 8:30 बजे से 28 जून सुबह 8:30 बजे के बीच दर्ज की गई थी।इस दौरान सबसे अधिक बारिश सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे हुई थी।इससे पहले 1936 में 28 जून को 235.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। आमतौर पर दिल्ली में जून के महीने में औसतन 80.6 मिलीमीटर ही बारिश होती है।आईएमडी के मुताबिक, मानसून अब उत्तर भारत के राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यहां मानसून पूर्व-बारिश शुरू हो गई है, अगले 2 से 3 दिन में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले 4 से 5 दिन में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 3 जुलाई तक भारी बारिश होगी।
००