हल्द्वानी()। पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के दो सीमांत जिलों पिथौरागढ़ और बागेश्वर के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले 48 घंटों में ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 23 जनवरी को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलेगा। इन जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। दूसरी ओर मैदानी शहर हल्द्वानी में मंगलवार को मौसम साफ रहा। यहां दिनभर चटक धूप खिली रही, जिससे गर्माहट का अहसास हुआ। मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।