प्राणमती नदी पर पुल निर्माण का आदेश
चमोली : थराली उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने गुरुवार को प्राणमती नदी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और नदी पर स्थायी पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), पीएमजीएसवाई और अन्य विभागों को निर्देश दिए। पिछली मानसून में बाढ़ के कारण पुल बह जाने से क्षेत्र के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को आगामी मानसून से पहले प्राणमती नदी पर वैली ब्रिज का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थायी पुल निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष आई बाढ़ में झूला पुल और मोटर पुल दोनों बह गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने वैकल्पिक लकड़ी के पुल का निर्माण किया। हालांकि, बार-बार जल प्रवाह बढ़ने के कारण ये पुल बह जाते रहे। वर्तमान में लोनिवि द्वारा बनाया गया अस्थायी लकड़ी का पुल ही आवागमन का सहारा है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी के साथ एनपीसीसी के प्रभारी अधिशासी अभियंता नरेंद्र तोम्कियाल, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता धीरेन्द्र सिंह भंडारी, और अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। (एजेंसी)