काशीपुर। पांच माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पति सहित तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।मोहल्ला जुलाहान निवासी इस्तियाक ने कहा कि उसकी पुत्री गुलफशां ने 10 वर्ष पहले मोहल्ला नई बस्ती निवासी आरिफ से शादी कर ली थी। शादी के बाद परिजनों ने पुत्री से संबंध खत्म कर लिए थे। कुछ दिन बाद ही गुलफशां का पति आरिफ, सास सलमा, जेठ आसिफ मारपीट कर उससे दहेज की मांग करने लगे। ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर गुलफशां ने मायके आना जाना शुरू कर दिया। उसने अपने मायके में बताया कि ससुराल वाले दहेज और पैसों की मांग कर उसका शोषण करते हैं। 23 अक्तूबर 2023 को उसकी पुत्री गुलफशां, उसका पति आरिफ उसके घर आए। गुलफशां काफी परेशान थी। उसकी पुत्री उनसे कुछ कहना चाहती थी, लेकिन पति के साथ होने पर वह शांत रही। उसी शाम आरिफ ने कल कर बताया कि गुलफशां ने जहर खा लिया। वह बेटी के घर गए तो उसकी पुत्री सोफे पर बेहोश पड़ी थी। उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मृतका के पति आरिफ, सास सलमा, जेठ आसिफ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हत्या है अथवा हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला जांच के बाद सामने आएगा।