प्रसव के बाद महिला की मौत मामले की जांच के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक प्रसव के बाद महिला को घंडियाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए गया गया, लेकिन उसकी अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई। हालांकि इस मामले में अभी तक परिजनों की ओर से किसी तरह शिकायत सामने नहीं आई है।
पौड़ी के नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि ब्लाक के सकनोली गांव निवासी रुचि देवी की डिलिवरी घर पर ही हुई। डिलिवरी के बाद जब परिजन उसे सोमवार शाम को घंडियाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाए। यहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि नवजात शिशु स्वस्थ है। इस पूरे मामले में रिपोर्ट डीएम को भी भेज दी गई है। महिला को प्रसव से पहले अस्पताल में क्यों भर्ती नहीं किया गया। उधर, इस मामले में पौड़ी के सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ब्लाक प्रभारी कल्जीखाल को जांच के आदेश दे दिए गए है। विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।