दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने रिखणीखाल ब्लाक के बसड़ा-अमडण्डा मोटरमार्ग में ग्राम अमडण्डा मल्ला में वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। डीएम ने बताया कि बीती 6 फरवरी को बसड़ा-अमडण्डा मोटरमार्ग में ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर वाहन गिर गया था। वाहन में चालक सहित 6 व्यक्ति सवार थे, जिसमें 2 व्यक्तियों की मृत्यु, 3 व्यक्ति घायल व 1 व्यक्ति को हल्की खरोंचे चोटें आई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के दुर्घटना के कारणों के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उपजिला मजिस्ट्रीयल लैंसडौन को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिला मजिस्ट्रैट लैंसडौन ने कहा कि उक्त वाहन दुर्घटना के संबंध में किसी व्यक्ति को जो भी अभिलेख साक्ष्य/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 7 दिन के भीतर किसी भी कार्य दिवस पर लैंसडाउन कार्यालय में आकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।