कुक्ड फूड बनाने का आदेश स्थगित किया जाए
पिथौरागढ़। उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने कैबीनेट मंत्री रेखा आर्या से कुक्ड फूड बनाने के आदेश को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की है। कार्यकत्रियों का कहना है कि कुक्ड फूड बनाने को आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। इन परिस्थतियों में वह किस प्रकार कुक्ड फूड बनाएंगी। यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दीपा पांडेय के नेतृत्व में बीते देर शाम कार्यकत्रियों ने कैबीनेट मंत्री को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कैबीनेट मंत्री से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करने, सहायिका के खाली पदों पर नियुक्ति करने, प्रमोशन की लिस्ट तत्काल जारी करने, अनाज व अन्य सामाग्री केंद्रों में पहुंचाने की सरकारी व्यवस्था या ढुलान का पैसा आंगनबाड़ी वर्कर्स को देने व एक साथ दो सरकारी अभियानों में ड्यूटी लगाने की व्यवस्था बंद करने को कहा है। कैबीनेट मंत्री ने कार्यकत्रियों को भरोसा दिया है कि जल्द ही देहरादून में बैठक कर उनकी मांगों को लेकर आवश्यक कदम उठाएंगी। यहां हेमलता उप्रेती, दीक्षा पंत आदि मौजूद रहे।