लंबित वादों को निस्तारित करने के आदेश
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने तहसील स्तरों पर दायर एवं निस्तारित वाद की समीक्षा करते हुए 06 माह से अधिक लम्बित वादों का प्राथमिकता पर निस्तारित करने के आदेश उप जिलाधिकारियों व राजस्व क्षेत्र के अधिकारियों को दिये है। तहसील थराली के अन्तर्गत अधिकांश आपराधिक मामलों को देखते हुए एसडीएम को इसके कारणों की जांच करने को भी कहा। चमोली जिले में गांवों के अनुपात में ग्राम प्रहरियों की संख्या कम है। सोमवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 1263 राजस्व ग्राम में से नियमित पुलिस के अन्तर्गत 771 तथा राजस्व पुलिस के अन्तर्गत 492 ग्राम हैं। जिसमें केवल 331 ग्राम प्रहरी कार्यरत है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जह, संयुक्त मजिस्ट्रेट ड़दीपक सैनी, एसडीएम संतोष पाण्डे, एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रवीन्द्र जुवांठा, सभी तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों के पटल सहायक उपस्थित थे।