शिक्षा विभाग में काउंसिलिंग से स्थानांतरण के आदेश जारी
देहरादून। शिक्षा विभाग में पदोन्नति के बाद पदस्थापना के साथ ही वार्षिक स्थानांतरण के दायरे में आने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण काउंसिलिंग के जरिए किए जाने के आदेश जारी हो गए हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से गुरुवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं। सचिव की ओर से महानिदेशक शिक्षा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सहायक अध्यापक से प्रवक्ता संवर्ग में होने वाली पदोन्नतियों पर पदस्थापना के साथ ही शिक्षा विभाग के अधीन अन्य सभी शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण काउंसिलिंग के माध्यम से ही किए जाएंगे। अब उक्त शासनादेश जारी होते ही शिक्षकों की वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो हो सकेगी। इधर, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को स्थानांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए तबादला कार्यक्रम के अनुसार आगामी 10 जुलाई से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा। विभागीय मंत्री ने बताया कि लम्बे समय से शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से वार्षिक स्थानांतरण की मांग रही है, जिसे राज्य सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है।