हरिद्वार। महिला अधिवक्ता से दुर्व्यवहार और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सरकार को पुलिस चौकी हरकी पैड़ी पर तैनात कांस्टेबल मान सिंह की दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने और तबादले की सिफारिश की है। महिला अधिवक्ता जया अग्रवाल ने कांस्टेबल मान सिंह के विरुद्ध जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। हरकी पैड़ी के श्रीराम लॉज निवासी महिला अधिवक्ता जया अग्रवाल ने पांच जुलाई 2023 में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल मान सिंह पर अपने चाचा और ताऊ के साथ मिलकर पैतृक संपत्ति कब्जाने में सहयोग का आरोप लगाया था। आरोप लगाया कि जनवरी 2023 में वह घटना की शिकायत करने पुलिस चौकी गई तो कांस्टेबल मान सिंह ने उसके साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की।