नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपशिष्ट प्लास्टिक निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ जौनपुर, एएमए जिला पंचायत और कर अधिकारी जिला पंचायत का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के डीएम ने निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि विभागीय लापरवाही से किसी भी प्रकार से अपशिष्ट प्लास्टिक निस्तारण का कार्य प्रभावित न हो। कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर जनपद के समस्त बीडीओ से जानकारी लेते हुए सभी को सम्बधित अधिकारियों के साथ बैठक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी करने, युवा कल्याण विभाग के महिला मंगल दलों को सक्रिय करने, कूड़ा वाहनों का रोस्टर प्रधानों को शेयर करने तथा साफ-सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। (एजेंसी)