वीरांगना बीना नेगी को संगठन ने किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौरव सेनानी संगठन 11वीं गढ़वाल राइफल्स की ओर से बटालियन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने शहीद प्रभाकर नेगी की पत्नी बीना नेगी को सम्मानित किया।
तड़ियाल चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा में भारतीय सेना का मुख्य योगदान है। सीमा पर खड़े वीर सैनिकों की बदौलत ही हम देश में स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को सेना के प्रति जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में बटालियन के सूबेदार मेजर (सेनि.) वीरेंद्र सिंह गुसाई ने बटालियन के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान बटालियन के शहीद प्रभाकर नेगी की पत्नी बीना नेगी को सम्मानित किया गया। कहा कि देश की रक्षा में दिया गया प्रभाकर नेगी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महिलाओं ने गढ़वाली गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, हरपाल सिंह नेगी, जीतेंद्र सिंह, सुभाष कुकरेती, गजेंद्र सिंह, प्रवीन सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, महावीर सिंह, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।