कैरियर काउंसिलिंग व वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पघ्ं मदन मोहन उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अलग-अलग कार्यशालाओं में छात्र-छात्राओं की कैरियर प्लेसमेंट काउंसिलिंग करने के साथ वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसबीआई लाइफ की ओर से प्रबंधक अमल श्रीवास्तव ने स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों को बीमा क्षेत्र में कैरियर संभावना की जानकारी दी। यूनिट मैनेजर के पद के लिए साक्षात्कार भी आयोजित हुआ। वहीं वाणिज्य विभाग की ओर आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर के विषय विशेषज्ञ खाखा प्रबंधक जसपाल सिंह निपौन म्यूचल फंड हल्द्वानी द्वारा छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता को जरूरी बताते हुए कई टिप्स दिये गये। प्राचार्य प्रोघ् एके जोशी ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ रोजगार की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इससे छात्रों के मनोबल व विश्वार में बढोत्तरी होती है। इस दौरान प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी डघ् शैलेन्द्र कुमार, वाणिज्य विभाग की ड़ आशा बीघ् पारहे, डघ् संजीव सक्सेना, प्रोघ् नाजिस खान, डघ् अंजुम अली, डघ् उपासना, डघ् बिपिन सुयाल, डघ् निशा आदि मौजूद रहे।