विद्यालय में विभिन्न पारम्परिक खेलों का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत महादेव सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर हाईस्कूल शोधरपुर कोटद्वार में शुक्रवार को खेल दिवस का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कबड्डी, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के साथ ही कुर्सी, मेंढ़क, सुई तागा, बोरा, चम्मच, गुब्बारा दौड़ का आयोजान किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार केमनी ने खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। खेलों से ही हमारा पूर्ण विकास होता है। हम अपने पारम्परिक खेलों से दूर होते जा रहे हैंं और आधुनिक खेलों को ही महत्व दे रहे हैं। आधुनिक खेलों के साथ-साथ अपनी संस्कृति से जुडे़ खेलों को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में समस्त आचार्य व अभिभावक उपस्थित रहे।