न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर उठाई फांसी की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी दिलवाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। कहा कि दो वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी अब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई है। न्याय की आस में परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है।
शनिवार को देवभूमि फाउंडेशन, कांग्रेस की पूर्व महामंत्री रंजना रावत, उत्तराखंड बेरोजगार संगठन, महिला मंच रामनगर, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, महिला पतंजलि, भू-कानून मूल निवास संघर्ष समिति, कड़क पहाड़ी समिति सहित अन्य संगठन सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर के बाहर सड़क पर पहुंचे। जहां उन्होंने अंकिता के हत्यारों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार से अंकिता को जल्द न्याय दिलवाने की मांग उठाई। कहा कि दो वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी बेटी को अब तक नयाय नहीं मिल पाया है। अंकिता के माता-पिता विगत कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे है। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की जघन्य अपराधों के लिए देवभूमि में कोई जगह नहीं है। हर हाल में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। पीड़ता को न्याय मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर के शिवानंद लखेड़ा, रमेश भंडारी, शोभा रावत, राम कंडवाल, ललिता रावत, मुकेश सेमवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।