संगठनों ने उठाई गढ़वाल एक्सप्रेस के संचालन की मांग
नागरिक मंच सहित अन्य संगठनों ने दिया गढ़वाल सांसद को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार से गढ़वाल एक्सप्रेस संचालन सहित विभिन्न संमस्याओं को लेकर नागरिक मंच व अन्य संगठनों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया। कहा कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने से लोगों में रोष बना हुआ है। समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार स्थानीय निवासी आंदोलन भी कर चुके हैं।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के कोटद्वार आगमन पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों नागरिक मंच, व्यापार संघ व मालिनी गौरव सेनानी समिति सहित अन्य संगठनों ने उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार गढ़वाल के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां पर समस्याएं बहुत अधिक हैं जिनका निस्तारण की आवश्यक है। कहा कि कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम भारत नामदेय चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली है। प्रधानमंत्री की ओर से कण्वाश्रम को वर्ष 2019 में आइकान घोषित किया गया था, जिसकी योजना जिला व शासन स्तर पर तैयार की गई थी, लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। पूर्व में संचालित गढ़वाल एक्सपे्रस के स्थान पर 2021 से सिद्धबली एक्सप्रेस चलाई जा रही है, जो क्षेत्रीय लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो रही है। इस सैन्य बहुल क्षेत्र के लिए रेल सेवाओं का विस्तार आवश्यक है। ज्ञापन में गढ़वाल सांसद से इस संबध में उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में सी पी नैथानी, अतुल भट्ट, लाजपत राय भाटिया और नवल किशोर आदि थे।