सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय के बाहर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी के स्वजनों को न्याय नहीं मिलने से आक्रोशित विभिन्न संगठनों ने कोटद्वार में प्रदर्शन किया। संगठनों ने सिम्मलचौड़ स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए मामले की सीबीआई जांच करवाने के साथ ही वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग उठाई।
शुक्रवार को भू-कानून मूल निवासी संघर्ष समिति, पहाड़ी स्वाभिमान सेना, महिला पतंजलि योग समिति सहित विभिन्न संगठन के सदस्य न्यायालय परिसर के बाहर सड़क पर एकत्रित हुए। यहां से वनंतरा प्रकरण के आरोपितों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदस्य न्यायालय की ओर बढ़ने लगे। लेकिन, पुलिस ने न्यायालय का गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बारिश के दौरान भी प्रदर्शनकारी न्यायालय के गेट पर डटे रहे और मामले की सीबीआई जांच करवाने सहित वीआईपी के नाम को उजाकर करने की मांग उठाते रहे। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलवाने के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। समय से न्याय नहीं मिलने के कारण पीड़ित के परिजन दर-दर भटक रहे हैं। इस मौके पर शिवानंद लखेड़ा, प्रांजल नौडियाल, पंकज उनियाल, शोभा रावत आदि मौजूद रहे।