प्राब्लम सल्विंग एंड आइडेंटीफिकेशन वर्कशप का आयोजन किया
नैनीताल। कुमाऊं विवि में शनिवार को केयूआईआईसी की ओर से प्राब्लम सल्विंग एंड आइडेंटीफिकेशन वर्कशप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विवि के शोध निदेशक प्रो़ ललित तिवारी व डीएसबी परिसर निदेशक प्रो़ एलएम जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में निदेशक ड़ सुषमा टम्टा ने समस्त अतिथियों का स्वागत एवं आभार किया। मुख्य अतिथि प्रो़ तिवारी ने कहा कि शोधार्थियों में कर के सीखो की भावना होनी चाहिए। मुख्य वक्ता प्रो़ अमित जोशी के अलावा प्रो़ एनजी साहू, ड़ नीलू लोधियाल, ड़ छवि आर्या, ड़ महेश आर्या, ड़ नंदन सिंह , ड़ नवीन पांडे , ड़ छवि आर्या , ड़ प्रभा पंत, अनुभव आदि ने विचार रखे। ड. गीता तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ड़ हर्ष चौहान ने किया। इस मौके पर प्रीति, सौम्या, फलक, अंजली, इंदर, नीलम, आरिफ, अनमोल, वशिष्ठ, विशाल, रिया गीतांजलि, दिशा, कुंजिका, हिमानी, आरती, नेहा, दिव्या, लता, ज्योति भावना, आभा, अमित, प्रकाश, बसंत, सुरभि, हिमांशु, अमरेंद्र, हुमा, दया, भावना, निर्मला, नीता, जितेंद्र, दीप प्रकाश, अर्जुन आदि रहे।