5दिवसीय वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग र्केप का आयोजन
रुद्रप्रयाग। फोर यूके एनसीसी कम्पनी पौड़ी गढ़वाल के सहयोग से मुख्यालय में पांच दिवसीय वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग र्केप का आयोजन किया गया। र्केप में भारतीय सेना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कैडिट को सेना के अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी। शिविर में जिले के कुल 60 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।
माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कलेज बेलनी में आयोजित प्रशिक्षण र्केप के चौथे दिन मास्टर ट्रेनरों ने भारतीय सेना से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकरियां उपलब्ध कराई। भारतीय सेना में होने वाली गतिविधियों का अभ्यास भी कराया। एनसीसी र्केप में भारतीय सेना में उपयोग आने वाले अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रशिक्षण में राइंका रुद्रप्रयाग के 29 और राइंका ऊखीमठ के 32 समेत कुल 60 सीनियर एनसीसी कैडिटस प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर 11 मराठा लाइट इन्फेन्ट्री के मेजर सौरभ तोमर और एनसीसी के कमांडिग अफीसर जेके घोस ने एनसीसी के कैडेटों को सेना में चयनित होने के लिए अनेक विकल्पों की जानकारी दी। साथ ही भारतीय सेना में एनडीए, सीडीएस, में चयन होने के अवसरों के बारे में भी बताया। शौर्य चक्र से सम्मानित कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह ने एनसीसी कैडेटों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय सेना को ज्वाइन के लिए प्रेरित किया। इस मौके विद्यालय के प्रधानचार्य प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल एवं अन्य छात्र-छात्राए मौजूद थे।