गोष्ठी का आयोजन किया
नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक के ग्राम पंचायत दोणी वल्ली में षि विभाग एवं पशुपालन विभाग की ओर से षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। षि अधिकारियों ने ग्रामीण किसानों को मिलेट मिशन के अंतर्गत मंडुवा की खेती करने एवं उसके विक्रय के बारे में जानकारी दी है। दोणी वल्ली ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित षि एवं पशुपालन गोष्ठी में षि विभाग के ब्लक प्रभारी बालेश्वर प्रसाद ने काश्तकारों को खेती से जुड़ी तमाम जानकारी दी है, उन्होंने किसानों को मिलेट मिशन के तहत अधिक मंडुवा उगाने के साथ मंडुवा की बिक्री पर जोर दिया। बताया विभाग अक्टूबर से दिसम्बर तक काश्तकारों से 38़46 प्रति किलो़क की दर से मंडुवे की खरीद करेगा,जिसका भुगतान सीधे कास्तकार के खाते में किया जायेगा। अधिकारियों ने किसानों को किसान पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पशुपालकों को दवाई भी वितरित की गई। मौके पर ड़ डीएस मोलफा, मुकेश नौटियाल, नीलम जौहर, सुभाष सेमवाल, बीरबल बिष्ट, आनन्द नेगी, विक्रम नेगी, दरब्यान सिंह राणा, लाल सिंह नेगी, धर्म सिंह बिष्ट, सोहन राणा, दयाराम पेटवाल, चतर सिंह नेगी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।